Home > वीडियो > जब White Saree में उतरीं Elli AvrRam, खूबसूरती का चला ऐसा जादू कि Bollywood की हर हसीना को छोड़ा पीछे!

जब White Saree में उतरीं Elli AvrRam, खूबसूरती का चला ऐसा जादू कि Bollywood की हर हसीना को छोड़ा पीछे!

Elli AvrRam Saree Look: अभिनेत्री एली अवराम को पहली बार व्हाइट साड़ी में देखा गया, उनके इस लुक ने सुंदरता में बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस को भी मात दे दी, उनका यह 'अप्सरा' जैसा लुक सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, जिसने हर तरफ खलबली मचा दी, एली ने अपने ग्लैमर और सादगी के परफेक्ट मिश्रण से एक नया फैशन ट्रेंड सेट किया है

By: Sumaira Khan | Published: November 19, 2025 11:25:28 AM IST

Elli AvrRam Saree Look: अभिनेत्री एली अवराम को हाल ही में एक इवेंट में व्हाइट साड़ी में पहली बार देखा गया, जिसने बॉलीवुड और सोशल मीडिया दोनों में तहलका मचा दिया, उनके इस शानदार, पारंपरिक लुक ने सुंदरता के मामले में कई टॉप एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया, एली का यह ‘अप्सरा’ जैसा रूप देखते ही देखते वायरल हो गया और उनके फैंस ने इसे उनका अब तक का सबसे बेहतरीन देसी लुक बताया, उनकी सादगी और ग्लैमर का यह मिश्रण फैशन स्टेटमेंट बन गया.

संबंधित खबरें

Advertisement