Home > वीडियो > ‘हाथी मेरा साथी’ का रियल लाइफ वर्जन! अपनी सूंड से नहलाया डॉगी को, क्यूट वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी!

‘हाथी मेरा साथी’ का रियल लाइफ वर्जन! अपनी सूंड से नहलाया डॉगी को, क्यूट वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी!

Funny Viral Video: एक हाथी और कुत्ते का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में हाथी अपनी सूंड से कुत्ते पर पानी फेंक रहा है, और कुत्ता बड़े मजे से नहा रहा है, दोनों की इस प्यारी और अनोखी मस्ती ने लोगों का दिल जीत लिया है.

By: Sumaira Khan | Published: December 2, 2025 1:54:44 PM IST

Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल एक बेहद प्यारा और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है, इस वीडियो में एक विशालकाय हाथी अपनी सूंड से एक छोटे से कुत्ते पर पानी फेंक रहा है, और कुत्ता भी बिना डरे बड़े मजे से इस ‘स्पेशल शावर’ का आनंद ले रहा है! हाथी अपनी सूंड से धीरे-धीरे कुत्ते पर पानी की फुहार डालता है और कुत्ता आराम से जमीन पर लेटकर या बैठकर मस्ती में नहाता रहता है, मानो किसी स्पा में हो, दोनों की यह अनोखी दोस्ती और खिलंदड़ापन देखकर हर कोई हैरान है और ठहाके लगा रहा है, यह क्यूट मोमेंट दिखाता है कि जानवर भी आपस में कितनी प्यारी और मजेदार दोस्ती निभा सकते हैं, यह वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा गया है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं!

संबंधित खबरें

Advertisement