Home > वीडियो > मुस्लिम को बताया बुजदिल? नीतीश कुमार की शर्मनाक हरकत पर Eijaz Khan ने दी कौम को नसीहत!

मुस्लिम को बताया बुजदिल? नीतीश कुमार की शर्मनाक हरकत पर Eijaz Khan ने दी कौम को नसीहत!

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक महिला का हिजाब (कथित तौर पर) हटाने वाले वीडियो पर अभिनेता एजाज खान बुरी तरह भड़क गए हैं, एजाज ने एक वीडियो जारी कर न केवल इस हरकत की निंदा की, बल्कि इस पर खामोश रहने वाली अपनी ही कौम को 'बुजदिल' करार दिया.

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 17, 2025 1:08:01 PM IST

 हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री का एक वीडियो सामने आया जिसमें वे कथित तौर पर एक महिला के हिजाब को छूते या हटाते नजर आ रहे हैं, इस पर टिप्पणी करते हुए एजाज खान ने एक भावनात्मक वीडियो संदेश जारी किया, उन्होंने कहा कि नेताओं की गलतियों से ज्यादा दुखद समाज की चुप्पी है, उन्होंने ‘बुजदिल’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए लोगों को अपनी गरिमा के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया. 

संबंधित खबरें

Advertisement