Home > वीडियो > बीच सड़क पर ई-रिक्शा रोककर किया Romance, लड़के बोले- ‘भाई, कौन सा वशीकरण करवाया था, हमें भी पटवा दे’

बीच सड़क पर ई-रिक्शा रोककर किया Romance, लड़के बोले- ‘भाई, कौन सा वशीकरण करवाया था, हमें भी पटवा दे’

Viral Video: गोरखपुर में बीच सड़क पर एक ई-रिक्शा चालक ने अपनी प्रेमिका के साथ रोमांस करते हुए सारी हदें पार कर दीं, लड़की सभ्य परिवार की होने के बावजूद वह चालक के साथ नशे की हालत में दिखी, इस हैरान कर देने वाले मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां ई-रिक्शा चालक की 'किस्मत' और 'जादू' को लेकर लड़कों के कमेंट्स वायरल हो रहे हैं कि कौन सा वशीकरण किया था.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 12, 2025 1:53:28 PM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ई-रिक्शा चालक और उसकी प्रेमिका का रोमांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया है, वीडियो में, चालक और उसकी गर्लफ्रेंड बीच सड़क पर ई-रिक्शा रोककर सार्वजनिक रूप से ऐसी हरकतें करते दिखे, जिससे राहगीर भी हैरान रह गए, दोनों नशे की हालत में थे और उन्होंने लोगों के हॉर्न या टोकने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे यह मामला सुर्खियां बटोर रहा है.

इस वीडियो में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि लड़की एक अच्छी-खासी और सभ्य घर की लग रही थी, और वह एक ई-रिक्शा चालक के साथ इस तरह के माहौल में थी, इसे देखकर लड़के और दर्शक मजाकिया अंदाज में उस ई-रिक्शा चालक की किस्मत की तारीफ कर रहे हैं, उनका कमेंट था कि “भाई, कौन सा जादू करवाया था, हमें भी बता दे,” जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement