Home > वीडियो > शराब के लिए रुकाई टैक्सी: दारू पीकर लड़की ने सड़क पर मचाया गदर, किराया देने से किया साफ इंकार!

शराब के लिए रुकाई टैक्सी: दारू पीकर लड़की ने सड़क पर मचाया गदर, किराया देने से किया साफ इंकार!

एक लड़की ने शराब के नशे में धुत होकर कैब ड्राइवर के साथ बीच सड़क पर जमकर बदतमीजी और हंगामा किया, लड़की ने जबरन गाड़ी रुकवाकर शराब खरीदी, लेकिन किराया मांगने पर ड्राइवर को गालियां दीं और पैसे देने से मना कर दिया.

By: Sumaira Khan | Published: December 30, 2025 12:06:50 PM IST

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की शराब के नशे में कैब ड्राइवर के साथ बदसलूकी करती नजर आ रही है, लड़की ने रास्ते में गाड़ी रुकवाकर शराब ली, लेकिन जब ड्राइवर ने किराया मांगा तो वह उस पर चिल्लाने लगी और बदतमीजी पर उतारू हो गई, ड्राइवर बेचारा उससे पैसे मांगता रहा, लेकिन लड़की ने एक न सुनी और हंगामा जारी रखा, इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्से से भर दिया है.

संबंधित खबरें

Advertisement