Home > वीडियो > Dress हैं या swimming suit? Thumak-Thumak फेम Neha Bhasin पर बरसे ट्रोलर्स – बोले गाने के साथ पहनने की भी तमीज ले आ बहन..

Dress हैं या swimming suit? Thumak-Thumak फेम Neha Bhasin पर बरसे ट्रोलर्स – बोले गाने के साथ पहनने की भी तमीज ले आ बहन..

Neha Bhasin : नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने अपने कॉन्सर्ट में ऐसा आउटफिट पहना कि सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया, कुछ लोगों को लगा मानो वो स्टेज से सीधा स्विमिंग पूल में छलांग लगाने वाली हैं फैंस (Fans) ने चुटकी ली की ड्रेस है या स्विमसूट?

By: Sumaira Khan | Published: October 12, 2025 5:42:35 PM IST

Neha Bhasin : नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट में ऐसा ग्लैमरस और बोल्ड आउटफिट पहन लिया कि फैंस के होश उड़ गए, उनका लुक इतना टाइट रिवीलिंग और स्विमसूट जैसा था कि सोशल मीडिया पर लोग पूछ बैठे की ड्रेस है या सीधा पूल पार्टी से आ गईं, कुछ फैंस ने तो मजाक में यह भी कहा की बस लाइफ जैकेट की कमी रह गई थी, नेहा (Neha) का यह लुक भले ही फैशन के नाम पर एक्सपेरिमेंट हो, लेकिन इंटरनेट पर मीम्स और मजाकिया कमेंट्स की बारिश जरूर कर गया. 

संबंधित खबरें

Advertisement