Home > वीडियो > कुत्ता बना कछुआ! वीडियो देख हंसते-हंसते लोट-पोट हुए यूजर्स!

कुत्ता बना कछुआ! वीडियो देख हंसते-हंसते लोट-पोट हुए यूजर्स!

सोशल मीडिया पर एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल है जिसमें एक शरारती कुत्ता कछुए की तरह रेंगने की कोशिश करता दिख रहा है, धीरे-धीरे जमीन पर चलते इस कुत्ते की हरकतों को देख कर लोग हंसी से लोटपोट हो गए. यह फनी क्लिप इंटरनेट पर तेजी से शेयर हो रही है और हर किसी का दिन बना रही है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: September 12, 2025 3:03:52 PM IST

Dog video : सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता कछुए की एक्टिंग करता नजर आ रहा है, वीडियो में कुत्ता अपनी चाल-ढाल और हरकतों से ठीक कछुए जैसा चलने की कोशिश करता है, जिसे देखकर यूजर्स हँसी नहीं रोक पा रहे. साथ ही लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं कुत्ता बना कछुआ, ये तो कमाल है, यह अनोखा और फनी मोमेंट इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है और सभी को हंसी से लोटपोट कर रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement