Home > वीडियो > रंगमंच पर ‘चमत्कार’! कलाकारों ने निभाई ऐसी भूमिका मच गया हंगामा,दर्शक बोले- साक्षात् भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी ने दिए दर्शन

रंगमंच पर ‘चमत्कार’! कलाकारों ने निभाई ऐसी भूमिका मच गया हंगामा,दर्शक बोले- साक्षात् भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी ने दिए दर्शन

Lord Vishnu And Maa Laxmi: रंगमंच पर ऐसा अद्भुत ‘चमत्कार’ देखने को मिला कि पूरा सभा-स्थल भावनाओं से भर उठा, कलाकारों ने भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की भक्तिपूर्ण भूमिका इतनी सजीवता और समर्पण के साथ निभाई कि दर्शकों को मानो दिव्य दर्शन का अनुभव हो गया, संवाद, भाव, संगीत और मंच सज्जा—सभी ने मिलकर ऐसा वातावरण बनाया कि कई लोग भावुक होकर खड़े हो गए .

By: Aksha Choudhary | Last Updated: December 4, 2025 3:21:31 PM IST

Lord Vishnu And Maa Laxmi: रंगमंच पर ऐसा अद्भुत ‘चमत्कार’ देखने को मिला कि पूरा सभा-स्थल भावनाओं से भर उठा, कलाकारों ने भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की भक्तिपूर्ण भूमिका इतनी सजीवता और समर्पण के साथ निभाई कि दर्शकों को मानो दिव्य दर्शन का अनुभव हो गया, संवाद, भाव, संगीत और मंच सज्जा—सभी ने मिलकर ऐसा वातावरण बनाया कि कई लोग भावुक होकर खड़े हो गए और हॉल में श्रद्धा का माहौल छा गया, इस प्रभावशाली प्रस्तुति ने न केवल दर्शकों का मन मोह लिया, बल्कि एक बार फिर साबित कर दिया कि कला में अद्भुत शक्ति होती है, जो दिलों को छू भी सकती है और चमत्कार जैसा अनुभव भी करा सकती है.

संबंधित खबरें

Advertisement