Home > वीडियो > ‘ही-मैन’ की आखिरी झलक- मालाओं से सजा पार्थिव शरीर जब एम्बुलेंस में दिखा, फैंस का कलेजा फटा रह गया!

‘ही-मैन’ की आखिरी झलक- मालाओं से सजा पार्थिव शरीर जब एम्बुलेंस में दिखा, फैंस का कलेजा फटा रह गया!

Dharam Paaji: बॉलीवुड के ‘ही-मान’ धरमेंद्र की अंतिम यात्रा ने पूरे देश को भावुक कर दिया, मालाओं से सजा उनका पार्थिव शरीर जब एम्बुलेंस में ले जाया गया, तो फैंस का कलेजा फट गया.

By: Nandani shukla | Published: November 24, 2025 3:54:47 PM IST

Dharam Paaji: बॉलीवुड के ‘ही-मान’ धरमेंद्र की अंतिम यात्रा ने पूरे देश को भावुक कर दिया, मालाओं से सजा उनका पार्थिव शरीर जब एम्बुलेंस में ले जाया गया, तो फैंस का कलेजा फट गया, सड़क किनारे बड़ी संख्या में लोग अपनी आखिरी श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे थे, हर कोई आंसुओं और भावनाओं के साथ उन्हें अलविदा कह रहा था, यह दृश्य दर्शकों और फिल्मी दुनिया दोनों के लिए बेहद दिल दहला देने वाला था, जिसने धरमेंद्र की यादों और उनके अद्भुत फिल्मी करियर को हमेशा जीवित रखा.

संबंधित खबरें

Advertisement