Home > वीडियो > Dharmendra: सुनहरी यादें छोड़ धर्मेंद्र ने दुनिया को 89 की उम्र में कहा अलविदा, ‘ही-मैन’ के जाने से लाखों आंखें नम!

Dharmendra: सुनहरी यादें छोड़ धर्मेंद्र ने दुनिया को 89 की उम्र में कहा अलविदा, ‘ही-मैन’ के जाने से लाखों आंखें नम!

Dharmendra Ji Last Rites: हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम युग को अपनी अदाकारी और करिश्माई उपस्थिति से रोशन करने वाले धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने अपनी अनगिनत यादें करोड़ों दिलों में छोड़ दी हैं, ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर यह सितारा सिर्फ परदे का हीरो नहीं था.

By: Nandani shukla | Last Updated: November 24, 2025 2:43:19 PM IST

Dharmendra Ji Last Rites: हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम युग को अपनी अदाकारी और करिश्माई उपस्थिति से रोशन करने वाले धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने अपनी अनगिनत यादें करोड़ों दिलों में छोड़ दी हैं, ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर यह सितारा सिर्फ परदे का हीरो नहीं था, बल्कि अपनी सादगी, मिलनसार स्वभाव और दिल जीत लेने वाली मुस्कान से लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका था, उनकी फिल्मों के संवाद, एक्शन और रोमांटिक अंदाज़ आज भी फिल्मप्रेमियों की धड़कनों में बसे हैं, जब भी उनकी स्क्रीन उपस्थिति याद आएगी.

संबंधित खबरें

Advertisement