Home > वीडियो > Dharam Paaji की प्रेयर मीट में उमड़ा पूरा बॉलीवुड, सेलेब्स ने नम आंखों से दी अंतिम श्रद्धांजलि; पूरे परिवार के लिए दुख स्वीकारना हुआ मुश्किल

Dharam Paaji की प्रेयर मीट में उमड़ा पूरा बॉलीवुड, सेलेब्स ने नम आंखों से दी अंतिम श्रद्धांजलि; पूरे परिवार के लिए दुख स्वीकारना हुआ मुश्किल

Prayer Meet Of Dharam Paaji: धरम पाजी (Dharam Paaji) की प्रेयर मीट में पूरे बॉलीवुड ने भावुक माहौल के बीच उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी, सितारों की भीड़ उमड़ी रही और हर किसी की आंखें नम दिखाई दीं,अपने प्रिय कलाकार को खोने का दुख सभी के चेहरों पर साफ झलक रहा था, परिवार के लिए यह क्षण बेहद कठिन रहा.

By: Nandani shukla | Published: November 28, 2025 8:43:07 AM IST

Prayer Meet Of Dharam Paaji: धरम पाजी (Dharam Paaji) की प्रेयर मीट में पूरे बॉलीवुड ने भावुक माहौल के बीच उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी, सितारों की भीड़ उमड़ी रही और हर किसी की आंखें नम दिखाई दीं,अपने प्रिय कलाकार को खोने का दुख सभी के चेहरों पर साफ झलक रहा था, परिवार के लिए यह क्षण बेहद कठिन रहा, क्योंकि भारी मन से इस दुख को स्वीकार करना उनके लिए आसान नहीं था, माहौल में शोक और सम्मान दोनों की गूंज थी, जहां  हर कोई धरम पाजी की यादों को दिल में संजोए हुए नजर आया.

संबंधित खबरें

Advertisement