Home > वीडियो > भारतीय डेस्टिनेशन वेडिंग में अनोखा ट्रेंड, मेहमानों को हैंगओवर के लिए नस में दिया जा रहा विटामिन बूस्टर, देखें वीडियो!

भारतीय डेस्टिनेशन वेडिंग में अनोखा ट्रेंड, मेहमानों को हैंगओवर के लिए नस में दिया जा रहा विटामिन बूस्टर, देखें वीडियो!

Viral Wedding Video: एक डेस्टिनेशन वेडिंग में मेहमानों को हैंगओवर ठीक करने के लिए पूल साइड पर IV ड्रिप (विटामिन इन्फ्यूजन) लेते देखा गया, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद यह नया लक्जरी ट्रेंड स्वास्थ्य जोखिम और कानूनी सवालों के कारण विवादों में घिर गया है, देखें यह अनोखा काम.

By: Sumaira Khan | Published: November 25, 2025 11:58:17 AM IST

Viral Wedding Video: यह खबर एक भारतीय डेस्टिनेशन वेडिंग से जुड़ी है जहां अत्यधिक लक्जरी और पार्टी के बाद मेहमानों को तुरंत एनर्जी और हैंगओवर से राहत देने के लिए IV ड्रिप (विटामिन, मिनरल्स का घोल) की सुविधा दी गई थी, वायरल वीडियो में मेहमानों को सोफे पर IV ड्रिप लेते हुए दिखाया गया है, डॉक्टरों ने बिना मेडिकल सुपरविजन के इस तरह के ‘IV बार’ के इस्तेमाल को स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक बताते हुए चेतावनी दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड सुरक्षा और नैतिकता पर बड़ी बहस का कारण बन गया है.

संबंधित खबरें

Advertisement