Home > वीडियो > Eyewitness statement: दिल्ली में लाल किले के पास कैसे हुआ धमाका? चश्मदीद ने बताया रूह कंपा देने वाला मंजर…

Eyewitness statement: दिल्ली में लाल किले के पास कैसे हुआ धमाका? चश्मदीद ने बताया रूह कंपा देने वाला मंजर…

Eyewitness statement: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद अब इलाके की स्थिति क्या है? आसपास कांच के टुकड़े बिखड़े हुए नजर आ रहे हैं. धमाके के समय पास में ही मौजूद चश्मदीद ने बताया कि हम जामा मस्जिद गेट नंबर 9 के पास थे. आसमान में देखा धमाका बहुत तेज हुआ.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 11, 2025 5:02:50 PM IST

Eyewitness statement: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद अब इलाके की स्थिति क्या है? आसपास कांच के टुकड़े बिखड़े हुए नजर आ रहे हैं. धमाके के समय पास में ही मौजूद चश्मदीद ने बताया कि हम जामा मस्जिद गेट नंबर 9 के पास थे. आसमान में देखा धमाका बहुत तेज हुआ. धमाका इतना तेज था कि लोगों को लगा सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. इस घटना में घायल लोगों के बारे में चश्मदीद ने बताया कि घायल खून से लथपथ थे. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास का इलाका गूंज गया.

संबंधित खबरें

Advertisement