Home > वीडियो > ये कैसा सपना है भाई? कोरियन टूरिस्ट्स को देख पिघला दिल्ली के ‘मजनू’ का दिल, जबरदस्ती लगा गले!

ये कैसा सपना है भाई? कोरियन टूरिस्ट्स को देख पिघला दिल्ली के ‘मजनू’ का दिल, जबरदस्ती लगा गले!

Delhi Viral Video: इंडिया गेट पर एक शख्स द्वारा कोरियन महिला पर्यटकों को जबरन गले लगाने की कोशिश का वीडियो वायरल हुआ है। शख्स की इस "Dream Hug" वाली हरकत को लोगों ने बेहद शर्मनाक और आपत्तिजनक बताया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे देश की छवि खराब करने वाला बर्ताव बता रहे हैं और सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: December 20, 2025 2:01:19 PM IST

Delhi Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट से एक बेहद अजीब और शर्मनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक भारतीय शख्स दो कोरियन महिला पर्यटकों के साथ बदतमीजी करता दिख रहा है, यह शख्स बार-बार उन्हें गले लगाने की कोशिश कर रहा था और इसे अपना “ड्रीम हग” (सपनों का आलिंगन) बता रहा था, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विदेशी टूरिस्ट्स बहुत असहज और परेशान महसूस कर रही थीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद लोग इस शख्स की जमकर क्लास लगा रहे हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि विदेशी मेहमान सुरक्षित महसूस कर सकें.

संबंधित खबरें

Advertisement