158
Viral Wedding Video: दिल्ली में एक बारात उस वक्त हंगामे में बदल गई जब दूल्हे ने Swift कार की डिलीवरी में दो दिन की देरी के कारण शादी से इनकार कर दिया, दुल्हन के पिता ने कार की डिलीवरी बाद में देने को कहा, लेकिन दहेज के लालची दूल्हे ने यह बात मानने से मना कर दिया और शादी तोड़ दी, इस घटना ने साबित कर दिया कि दूल्हे को प्यार से ज्यादा कार चाहिए थी.