Home > वीडियो > फैंस का इंतजार खत्म! Deepika Padukone और Ranveer Singh ने दिखाई बेटी Dua की पहली झलक, क्यूटनेस देख हर कोई ‘दुआ’ देता रह गया….

फैंस का इंतजार खत्म! Deepika Padukone और Ranveer Singh ने दिखाई बेटी Dua की पहली झलक, क्यूटनेस देख हर कोई ‘दुआ’ देता रह गया….

Dua Face Reveal: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Sing) ने आखिरकार अपनी बेटी दुआ (Dua) का पहला फेस रिवील कर दिया है, यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, दुआ की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया है, और फैंस इस हार्टवॉर्मिंग तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: October 22, 2025 9:31:30 AM IST

Dua Face Reveal: बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Sing) ने अपने फैंस का लंबा इंतजार खत्म कर दिया है!, उन्होंने पहली बार अपनी बेटी दुआ (Dua) का चेहरा दुनिया को दिखाया है, सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की गई ये फैमिली फोटो (Family Photo) तुरंत वायरल हो गई है, जिसमें नन्ही दुआ बेहद क्यूट लग रही है, इस हार्टवॉर्मिंग तस्वीर को देखकर फैंस और सेलेब्रिटीज भावुक हो गए हैं और दुआ को खूब प्यार और दुआएं देतें दिखें. 

संबंधित खबरें

Advertisement