Home > वीडियो > स्कूल जाते टाइम मासूम बच्चे ने की ये हरकत? रास्ते में ही बैग से मैगी निकाल कर खाने लगा, वीडियो देखकर लोग हुए हंसी से लोटपोट!

स्कूल जाते टाइम मासूम बच्चे ने की ये हरकत? रास्ते में ही बैग से मैगी निकाल कर खाने लगा, वीडियो देखकर लोग हुए हंसी से लोटपोट!

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद क्यूट बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जो स्कूल जाते समय अचानक रास्ते में रुक जाता है और अपने बैग में से मैगी का डब्बा निकालकर खाने लगता है, उसकी यह मासूम और प्यारी हरकत देखकर रास्ते में खड़े लोग हंसने लगते हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: October 28, 2025 1:13:51 PM IST

Viral Video: यह वीडियो इंटरनेट पर क्यूटनेस का भंडार बन गया है, वीडियो में एक छोटा और प्यारा बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म में दिखाई देता है, जो अपने स्कूल बैग के साथ सड़क पर चल रहा होता है, अचानक, उसे जोरों की भूख लगती है और वह बिना किसी की परवाह किए, वहीं रास्ते में ही रुक जाता है, वह फौरन अपना स्कूल बैग खोलता है और उसमें से मैगी का डब्बा निकालकर खाने लगता है, उसकी यह मासूम हरकत लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement