Home > वीडियो > देखें तमिलनाडु का दर्दनाक मंजर: कून्नूर में चलती एम्बुलेंस का खुला दरवाजा, सड़क पर जा गिरा मरीज…

देखें तमिलनाडु का दर्दनाक मंजर: कून्नूर में चलती एम्बुलेंस का खुला दरवाजा, सड़क पर जा गिरा मरीज…

Coonoor Ambulance Accident: तमिलनाडु के कून्नूर में एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, चलती एम्बुलेंस का दरवाजा अचानक खुल गया, जिससे स्ट्रेचर पर लेटा एक मरीज सड़क पर जा गिरा, सबसे दर्दनाक बात यह है कि एम्बुलेंस ड्राइवर को घटना की जानकारी भी नहीं हुई और वह गाड़ी आगे बढ़ाता रहा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की घोर लापरवाही उजागर हुई है.

By: Sumaira Khan | Published: November 14, 2025 11:58:01 AM IST

Coonoor Ambulance Accident: तमिलनाडु के कून्नूर में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही का एक दुखद उदाहरण देखने को मिला, एक एम्बुलेंस से मरीज स्ट्रेचर समेत सड़क पर गिर गया जब चलती गाड़ी का दरवाजा अचानक खुल गया, इस दर्दनाक घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि सड़क पर गिरे मरीज की मदद के लिए कोई नहीं रुका. 

एम्बुलेंस ड्राइवर की यह घोर लापरवाही, जिसने मरीज के गिरने के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करती है, इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement