Zomato Fast Delivery Secret: सोशल मीडिया पर एक ब्लॉगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने क्लाउड किचन्स की सच्चाई को बेनकाब कर दिया है, वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ज़ोमैटो जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मिलने वाला खाना असल में ऑर्डर मिलने पर ताजा नहीं बनाया जाता, ब्लॉगर ने बड़े-बड़े इंडस्ट्रियल फ्रीजर दिखाए, जो महीनों पुराने जमे हुए दाल, चावल, कढ़ी, पराठे और रसमलाई के पैकेटों से भरे हुए थे, ऑर्डर आते ही इन जमे हुए खानों को गर्म किया जाता है और ‘ताजा’ बताकर आपके घर भेज दिया जाता है, इस वीडियो ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है—जहां कुछ लोग इसे ‘फास्ट सर्विस’ के लिए सही मान रहे हैं, वहीं करोड़ों लोग खाने की क्वालिटी, ताजगी और अपनी सेहत को लेकर डर गए हैं.
2