Home > वीडियो > चंकी, भावना और यंग स्टार अनन्या पांडे पहुंचीं धर्मेंद्र के निवास, एक साथ तीनों ने बांटी देओल परिवार की उदासी

चंकी, भावना और यंग स्टार अनन्या पांडे पहुंचीं धर्मेंद्र के निवास, एक साथ तीनों ने बांटी देओल परिवार की उदासी

Panday Family: चंकी, भावना और यंग स्टार अनन्या पांडे ने धर्मेंद्र के निवास पर पहुंचकर देओल परिवार के दुख में हिस्सा लिया,  तीनों की उपस्थिति ने घर का माहौल भावुक और गहन बना दिया, उन्होंने परिवार को गले लगाकर सांत्वना दी और इस कठिन समय में अपने स्नेह का अहसास कराया.

By: Nandani shukla | Published: November 25, 2025 6:19:31 PM IST

Panday Family: चंकी, भावना और यंग स्टार अनन्या पांडे ने धर्मेंद्र के निवास पर पहुंचकर देओल परिवार के दुख में हिस्सा लिया,  तीनों की उपस्थिति ने घर का माहौल भावुक और गहन बना दिया, उन्होंने परिवार को गले लगाकर सांत्वना दी और इस कठिन समय में अपने स्नेह का अहसास कराया, बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस के लिए यह पल बेहद संवेदनशील था, क्योंकि इस मौके पर सितारों की दोस्ती, सम्मान और मानवता की झलक साफ दिखाई दी, उनके इस कदम ने साबित कर दिया कि असली जिदगी में भी उतने ही गहरे और भावपूर्ण होते हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement