Home > वीडियो > चुनरी चुनरी’ पर दिखा देसी स्वैग! लड़के और बछड़े के डांस ने इंटरनेट पर मचाया गदर, जुगलबंदी देख दिल हार बैठेंगे आप

चुनरी चुनरी’ पर दिखा देसी स्वैग! लड़के और बछड़े के डांस ने इंटरनेट पर मचाया गदर, जुगलबंदी देख दिल हार बैठेंगे आप

Boy And Calf Dancing Together: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक देसी वीडियो जबरदस्त तहलका मचा रहा है, जिसमें ‘चुनरी चुनरी’ गाने पर लड़के और बछड़े की ऐसी मजेदार जुगलबंदी देखने को मिली कि इंटरनेट दीवाना हो गया, वीडियो में एक युवक पूरे देसी स्वैग के साथ डांस करता नजर आता है और उसके साथ-साथ बछड़ा भी ऐसे कदम मिलाता दिखता है, मानो पहले से ही रिहर्सल करके आया हो, दोनों की केमिस्ट्री और टाइमिंग इतनी परफेक्ट है कि देखने वाले अपनी हंसी और दिल—दोनों हार बैठते हैं, गांव का सादा माहौल, देसी म्यूजिक और जानवर के साथ यह अनोखा डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

By: Aksha Choudhary | Published: December 19, 2025 8:19:41 PM IST

Boy And Calf Dancing Together: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक देसी वीडियो जबरदस्त तहलका मचा रहा है, जिसमें ‘चुनरी चुनरी’ गाने पर लड़के और बछड़े की ऐसी मजेदार जुगलबंदी देखने को मिली कि इंटरनेट दीवाना हो गया, वीडियो में एक युवक पूरे देसी स्वैग के साथ डांस करता नजर आता है और उसके साथ-साथ बछड़ा भी ऐसे कदम मिलाता दिखता है, मानो पहले से ही रिहर्सल करके आया हो, दोनों की केमिस्ट्री और टाइमिंग इतनी परफेक्ट है कि देखने वाले अपनी हंसी और दिल—दोनों हार बैठते हैं, गांव का सादा माहौल, देसी म्यूजिक और जानवर के साथ यह अनोखा डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है, सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और कमेंट्स में लिख रहे हैं कि “इतनी प्यारी जुगलबंदी पहले कभी नहीं देखी” और “ये तो असली देसी टैलेंट है,” कुछ लोग इसे इंटरनेट का सबसे क्यूट डांस वीडियो बता रहे हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement