Home > वीडियो > मौत को सामने देख भूल गया कार! जलते हुए टैंकर को देख शख्स ने लगाई ऐसी दौड़, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीनें!

मौत को सामने देख भूल गया कार! जलते हुए टैंकर को देख शख्स ने लगाई ऐसी दौड़, वीडियो देख छूट जाएंगे पसीनें!

धधकते टैंकर के पास लोग रील बना रहे थे, तभी एक कार ड्राइवर खतरे को भांपकर वहां से तेजी से भागा, उसका जान बचाकर भागने का अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो धमाके के डर को मजाकिया ढंग से दिखाता है, यह वीडियो लापरवाही करने वालों के लिए एक बड़ा सबक है कि आग के पास खड़े होना जानलेवा हो सकता है.

By: Sumaira Khan | Published: January 14, 2026 12:12:52 PM IST

हाईवे पर आग के गोले बने फ्यूल टैंकर के पास लोगों की लापरवाही देख हर कोई दंग है जो वहां खड़े होकर रील बना रहे थे, तभी एक काली कार का ड्राइवर वहां से अपनी जान बचाकर जिस तेजी से भागा, उसने धमाके के असली खतरे को मजाकिया ढंग से समझा दिया, यह वीडियो वायरल होने के साथ ही लोगों को जलते हुए वाहनों से दूर रहने की एक गंभीर चेतावनी भी दे रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement