Home > वीडियो > ‘Border 2’ Launch: लोंगेवाला में सनी देओल और वरुण धवन ने जवानों के साथ लगाए ठुमके!

‘Border 2’ Launch: लोंगेवाला में सनी देओल और वरुण धवन ने जवानों के साथ लगाए ठुमके!

Border 2 Launch: जैसलमेर के लोंगेवाला में 'बॉर्डर 2' के गाने "घर कब आओगे" के लॉन्च पर सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने शिरकत की, सितारों ने वहां मौजूद BSF जवानों के साथ मिलकर डांस किया और उनके साहस को सलाम करते हुए यादगार पल बिताए, इस इमोशनल और जोशीले इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रति उत्साह को और बढ़ा रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 4, 2026 11:20:36 AM IST

Border 2 Launch: मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के बहुप्रतीक्षित गाने के लॉन्च इवेंट ने उस समय सबका दिल जीत लिया जब फिल्म की स्टारकास्ट ने भारतीय सेना के जवानों के साथ मंच साझा किया, जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पर आयोजित इस खास कार्यक्रम में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे कलाकार देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए, सितारों ने न केवल जवानों का हौसला बढ़ाया, बल्कि उनके साथ ताल से ताल मिलाकर डांस भी किया, जिसे देख वहां मौजूद हर शख्स जोश से भर उठा.

संबंधित खबरें

Advertisement