Home > वीडियो > थार से डिलीवरी करने पहुंचा Blinkit एजेंट, लोग बोले-हेलीकॉप्टर से आ जाते!

थार से डिलीवरी करने पहुंचा Blinkit एजेंट, लोग बोले-हेलीकॉप्टर से आ जाते!

Blinkit delivery agent: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक blinkit वाला थार से डिलीवरी देने आया है.

By: Nandani shukla | Last Updated: September 18, 2025 5:43:19 PM IST

Blinkit delivery agent: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक blinkit वाला थार से डिलीवरी देने आया है. इस वीडिय को दिव्या श्रीवास्तव द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक डिलीवरी एजेंट एक चमकदार काली महिंद्रा थार में ग्राहक के घर पहुँचता हुआ दिखाई दे रहा है.वीडियो में,डिलीवरी एजेंट (Blinkit delivery agent)  किराने का सामान हाथ में लिए एसयूवी से उतरकर वापस गाड़ी में लौटता हुआ दिखाई दे रहा है. एक आदमी आश्चर्य से कहता है,”भई,ये थार में डिलीवरी करने आया हैक्लिप शेयर करते हुए श्रीवास्तव ने लिखा,”@letsblinkit,क्या आपके डिलीवरी एजेंट वाकई इतना कमा रहे हैं?? या @mahindratharआप आजकल थार बहुत सस्ते दामों में दे रहे हैं?

संबंधित खबरें

Advertisement