Bihar Vidhanshabha: बिहार की राजनीति पर कई वेब सीरीज और फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें महारानी वेब सीरीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही. लोगों का कहना है कि इस सीरीज में दिखाई गई बिहार की राजनीतिक उठापटक, सत्ता संघर्ष, दबदबा और नेतागिरी का अंदाज काफी हद तक वास्तविकता से मेल खाता है. इसी बीच बिहार की राजनीति से जुड़ी एक हकीकत सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. आज बाहुबली नेता राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी ने विधायक पद की शपथ ली, लेकिन शपथ पढ़ते समय वे शब्दों को सही तरह से पढ़ नहीं पाईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे शपथ लेते वक्त अटक जाती हैं और पास बैठी जेडीयू विधायक की ओर मुड़कर कहती हैं-छुटकी पढ़ ना…बता न! उनकी यह बात सुनकर आसपास बैठे सभी विधायक पीछे मुड़कर देखने लगे. यह द्दश्य देखकर लोग यह कहने लगे कि कोई मजाक या स्किप्ट नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति की सच्चाई है.
210