197
Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 के नतीजों पर पूरे राज्य की नजर टिकी है. शुरुआती रुझानों के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी माहौल में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और राघोपुर सीट से राजद उम्मीदावार यादव ने बड़ा दावा किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने इस बार बदलाव के पक्ष में वोट किया है. उनका शब्दों में हमारी जीत तय. हम आगे हैं. बदलाव होगा और हम ही सरकार बनांएगे. बता दें कि उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और विकास जैसे मुद्दों पर जनता ने महागठबंधन को मजबूत समर्थन दिया है और नतीजे इसका प्रमाण होंगे.