BB19 Ex-Contestants Reunion: नीलम गिरी (Neelam Giri) –आवेज दरबार (Awez Darbar) के वायरल ‘चाय रील’ डांस ने सोशल मीडिया पर पहले ही तहलका मचा रखा था और अब कुनिका के बाद इविक्टेड BB गैंग ने कॉन्फ्रेंस रूम में एक धमाकेदार रीयूनियन करते हुए इस मस्ती को और बढ़ा दिया, सभी घरवालों ने मिलकर न सिर्फ इस ट्रेंडिंग डांस को रीक्रिएट किया, बल्कि हंसी–मजाक और मजेदार पलों से माहौल को पूरी तरह एनर्जेटिक बना दिया, इस सरप्राइज रीयूनियन में उनकी बॉन्डिंग, कैमरे के सामने की केमिस्ट्री और गेम के बाहर भी कायम दोस्ती साफ झलकती दिखी, फैंस को यह फुल-ऑन एंटरटेनमेंट से भरा वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.
133