242
Bigg Boss 19 Fight Promo : सोशल मीडिया पर इन दिनों तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और शहबाज का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में पहले शहबाज कहते नजर आते हैं कि मैं बताता हुं तान्या मित्तल की सच्चाई-इतना सुनते ही अभिषेक तुरंत बीच में बोल पड़ते हैं कि अरे ये तो मुझझे कहती है कि अकेले में क्यों नहीं मिलते हो. यह सुनकर तान्या भड़क उठती हैं और कहती हैं-मैं तुम्हारे साथ फ्लर्ट क्यों करू तुम मेरे लायक भी नहीं हो.