Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में हाल में हुए कैप्टेंसी टास्क (Bigg Boss 19) ने घर में भावनाओं का तूफान ला दिया. टास्क के दौरान प्रतियोगियों को यह चुनना था कि वे या तो अपनी निजी पत्र अपने सह-प्रतियोगियों को दें और अगली कप्तनी का मौका खो दें या फिर अपने प्रतिद्वंद्वी का पत्र फाड़कर अगले कप्तान बनने का मौका हासिल करें. ज्यादातर प्रतियोगियों-अमाल मलिक, गौरव खन्ना, नेहल और बसीर ने अपने पत्रों को देने का फैसला किया और अगली कप्तानी छोड़ दी, लेकिन वहीं फरहाना ने नीलम का पत्र मिलने पर इसे फाड़ने का फैसला किया, भले ही नीलम ने अनुरोध किया था कि वह ऐसा न करें. इस फैसले ने सभी को चौंका दिया. इसी साथ ही अमाल मलिक (Amaal Mallik Farrhana Bhatt Fight)ने सारी हदें पार कर दी और कहा कि तेरी ऐसी को तो Porn Video में भी काम नहीं मिलेगा
487