Home > वीडियो > Bigg Boss 19: Abhishek Bajaj के शॉकिंग Eviction से फैंस का ‘खौला खून’! मेकर्स को दी धमकी – बजाज नहीं तो बिग बॉस नहीं!

Bigg Boss 19: Abhishek Bajaj के शॉकिंग Eviction से फैंस का ‘खौला खून’! मेकर्स को दी धमकी – बजाज नहीं तो बिग बॉस नहीं!

Abhishek Bajaj Eviction: 'Bigg Boss 19' में इस सप्ताह घर के अंदर घमासान के बीच डबल एविक्शन ने सभी को चौंका दिया है, नीलम गिरी (Neelam Giri) के बाद, शो के मजबूत कंटेस्टेंट माने जाने वाले अभिषेक बजाज को भी बाहर कर दिया गया है, वोटिंग नतीजों से हैरान फैंस ने सोशल मीडिया पर मेकर्स के इस फैसले को 'बायस्ड' (Biased) बताते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है.

By: Sumaira Khan | Published: November 9, 2025 12:34:23 PM IST

Abhishek Bajaj Eviction: ‘Bigg Boss 19’ के घर का माहौल इस सप्ताह पूरी तरह अराजक था, जहां गुटबाजी और झगड़े लगातार जारी रहे, इसी बीच, सलमान खान (Salman Khan) के शो में हुए डबल एविक्शन ने सभी को चौंका दिया, पहले नीलम गिरी (Neelam Giri) के जाने से फैंस सदमे में थे, और अब एक और मजबूत कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज के बाहर होने की खबर ने दर्शकों को हक्का-बक्का कर दिया है.

‘Bigg Boss’ अपडेट पेज ने X पर अभिषेक बजाज के एविक्ट होने की आधिकारिक पुष्टि की है, अभिषेक शो की शुरुआत से ही एक मजबूत खिलाड़ी माने जाते थे, लेकिन वोटिंग नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है.

संबंधित खबरें

Advertisement