Home > वीडियो > BB19 ‘Fixed’ है! मृदुल तिवारी का बड़ा दावा, ‘कट’ हुई स्पीच में क्या था राज?

BB19 ‘Fixed’ है! मृदुल तिवारी का बड़ा दावा, ‘कट’ हुई स्पीच में क्या था राज?

Fixed Season Of BB19:  को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई हलचल तब मच गई जब क्रिएटर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) के फैंस ने शो के ‘फिक्स’ होने का बड़ा दावा कर दिया, मृदुल कहना है कि उनके द्वारा दी गई स्पीच का एक हिस्सा ऑन-एयर आने से पहले ही ‘कट’ कर दिया गया, जिससे फैंस के बीच कई सवाल उठने लगे हैं.

By: Nandani shukla | Published: November 14, 2025 4:18:11 PM IST

Fixed Season Of BB19:  को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई हलचल तब मच गई जब क्रिएटर मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) के फैंस ने शो के ‘फिक्स’ होने का बड़ा दावा कर दिया, मृदुल कहना है कि उनके द्वारा दी गई स्पीच का एक हिस्सा ऑन-एयर आने से पहले ही ‘कट’ कर दिया गया, जिससे फैंस के बीच कई सवाल उठने लगे हैं, मृदुल ने इशारा किया कि उनकी स्पीच में कुछ ऐसा था जो दर्शकों तक जाने से रोक दिया गया, इस मुद्दे ने BB19 की पारदर्शिता को लेकर चर्चा जरूर तेज कर दी है, फैंस अब जानना चाहते हैं—आखिर स्पीच में ऐसा क्या था जो छुपा लिया गया?

संबंधित खबरें

Advertisement