Home > वीडियो > Bigg Boss 19 से निकलने के बाद Ashnoor Kaur ने किस से की पहली मुलाकात? रीयूनियन की तस्वीरें हुईं वायरल

Bigg Boss 19 से निकलने के बाद Ashnoor Kaur ने किस से की पहली मुलाकात? रीयूनियन की तस्वीरें हुईं वायरल

Ashnoor Abhishek Reunion: Bigg Boss 19 से बाहर आने के बाद, अभिनेत्री Ashnoor Kaur ने अपने पुराने शो 'पटियाला बेब्स' के को-स्टार Abhishek Bajaj से मुलाकात की, दोनों ने अपने इस मिलन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिससे उनके फैंस बहुत उत्साहित हो गए, यह मुलाकात लंबे समय से इस जोड़ी को फिर से साथ देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक भावुक और यादगार पल बन गई.

By: Sumaira Khan | Last Updated: December 1, 2025 1:07:20 PM IST

Ashnoor Abhishek Reunion: रियलिटी शो Bigg Boss 19 से बाहर निकलने के बाद, अभिनेत्री आशनूर कौर (Ashnoor Kaur) ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है, आशनूर ने अपने लोकप्रिय शो ‘पटियाला बेब्स’ के सह-कलाकार अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) से मुलाकात की, जिसके बाद उनके रीयूनियन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, आशनूर और अभिषेक की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने हमेशा सराहा है, लंबे समय बाद इन दोनों दोस्तों को एक साथ देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं और कमेंट सेक्शन में अपना प्यार बरसा रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement