310
Husband wife Funny Video: सोशल मीडिया पर यूजर्स के व्लॉग देखते आपने गौर किया होगा कि अक्सर पति-पत्नि में किसी न किसी बात पर मीठी नोकझोंक दो जाती है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमें आप देख सकते है कि पति को आरती नहीं याद रहने पर पत्नि का पारा चढ़ जाता है और कहती है-भगवान जी तो बाद में पूजे जाएंगे,लाओ पहले तुम्हें ही पूज देती हूं. यह वीडियो काफी फनी होता है.