Home > वीडियो > Arbaaz और Sshura का रोमांटिक डांस, वाइफ के सामने एक्टर ने लगाए ठुमके, बोले- तेरे लिए पहली वाली छोड़ दी!

Arbaaz और Sshura का रोमांटिक डांस, वाइफ के सामने एक्टर ने लगाए ठुमके, बोले- तेरे लिए पहली वाली छोड़ दी!

अरबाज खान का अपनी पत्नी शूरा खान के लिए किया गया डांस वीडियो विवादों और चर्चाओं में घिर गया है, गाने के बोल 'पहली वाली छोड़ दी' को सुनकर लोग इसे मलाइका अरोड़ा पर तंज मान रहे हैं, सोशल मीडिया पर फैंस और ट्रोलर्स के बीच इस वीडियो को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई है.

By: Sumaira Khan | Published: December 25, 2025 12:33:39 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान का अपनी पत्नी शूरा खान के साथ एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, इस वीडियो में अरबाज अपनी बेगम के लिए एक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं, जिसके बोल हैं— “तेरे लिए मैंने पहली वाली छोड़ दी,” जैसे ही यह वीडियो सामने आया, नेटिजन्स ने इसे तुरंत मलाइका अरोड़ा से जोड़ना शुरू कर दिया, लोग कमेंट्स में पूछ रहे हैं कि क्या यह अरबाज का मलाइका के लिए कोई सीधा इशारा है, अरबाज का यह बेबाक अंदाज और गाने के बोल अब इंटरनेट पर चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गए हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement