Home > वीडियो > Luckiest Fan Ever: स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ थिरकी लकी फैन, सोशल मीडिया पर लोग बोले- ‘किस्मत हो तो ऐसी!

Luckiest Fan Ever: स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ थिरकी लकी फैन, सोशल मीडिया पर लोग बोले- ‘किस्मत हो तो ऐसी!

AP Dhillon Live Concert: पंजाबी म्यूजिक सेंसेशन एपी ढिल्लों ने अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक लकी फीमेल फैन के साथ स्टेज पर डांस कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, गाना गाते समय उन्होंने जिस तरह अपनी खूबसूरत फैन का हाथ थामकर उनके साथ ताल से ताल मिलाई, सोशल मीडिया पर फैंस इस लड़की को 'दुनिया की सबसे खुशनसीब फैन' बता रहे हैं और यह रोमांटिक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: January 5, 2026 2:02:09 PM IST

AP Dhillon Live Concert: एपी ढिल्लों ने अपने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक खूबसूरत फैन को स्टेज पर बुलाकर उसके साथ डांस किया और समां बांध दिया, गाना गाते हुए एपी ने जिस शालीनता और प्यार से फैन के साथ डांस किया, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उस लड़की को सबसे लकी मान रहे हैं, इस क्यूट और रोमांटिक डांस का वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है और फैंस एपी के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement