Home > वीडियो > AP Dhillon Live: हजारों की भीड़ में से चुना एक लकी फैन, स्टेज पर साथ गाकर बना दी उसकी शाम!

AP Dhillon Live: हजारों की भीड़ में से चुना एक लकी फैन, स्टेज पर साथ गाकर बना दी उसकी शाम!

एपी ढिल्लों ने अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक लकी फैन को स्टेज पर बुलाकर उसे सरप्राइज कर दिया, सिंगर ने उस फैन के लिए खास गाना गाया, जिसे देखकर वहां मौजूद पूरी भीड़ खुशी से झूम उठी, स्टेज शेयर करने का यह भावुक वीडियो अब "Luckiest Fan" टैग के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: January 3, 2026 11:26:13 AM IST

पंजाबी सेंसेशन एपी ढिल्लों ने अपने हालिया कॉन्सर्ट में एक ऐसा दिल जीतने वाला काम किया, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है, सिंगर ने भीड़ के बीच से अपने एक जबरा फैन को स्टेज पर बुलाया और खास तौर पर उसके लिए गाना गाया, उस फैन की किस्मत देख वहां मौजूद हजारों लोग दंग रह गए और सोशल मीडिया पर लोग उसे ‘दुनिया का सबसे खुशनसीब फैन’ बता रहे हैं. 

संबंधित खबरें

Advertisement