Home > वीडियो > Ameesha Patel का बोल्ड ‘Cleavage’ देखकर भड़के ट्रोलर्स, लोगों ने कहा – इतनी उम्र में भी वापसी के लिए ये सब क्यों?

Ameesha Patel का बोल्ड ‘Cleavage’ देखकर भड़के ट्रोलर्स, लोगों ने कहा – इतनी उम्र में भी वापसी के लिए ये सब क्यों?

Ameesha Patel: हाल ही में अमीषा पटेल को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट, जिसके बाद उन्हें अपने बोल्ड लुक और क्लीवेज शो होने की वजह से करना पड़ा ट्रोलर्स का सामना, उनका लुक देखकर लोगों ने किये उम्र को लेकर तंज, देखें पूरा वीडियो.

By: Sumaira Khan | Published: November 5, 2025 12:54:31 PM IST

Ameesha Patel: अमीषा पटेल को अक्सर उनकी बोल्ड तस्वीरों और कम कपड़ों के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ता रहा है, कई लोगों ने उनकी उम्र का हवाला देते हुए आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और उन्हें ‘बेशर्म’ कहा, यूजर्स ने तर्क दिया कि वह इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए या वापसी (Comeback) के लिए क्लीवेज दिखा रही हैं, जबकि उनका समय अब खत्म हो चुका है, इन टिप्पणियों के बावजूद, अमीषा ने आलोचकों को नजरअंदाज किया और अपनी फिल्मों पर ध्यान केंद्रित किया. 

संबंधित खबरें

Advertisement