Neelam Giri And Amaal Malik Love Story : बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में इस वक्त एक नई जोड़ी सुर्खियों में आ रही है, शो में म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक (Amaal Malik) और भोजपुरी स्टार नीलम गिरी (Neelam Giri) को साथ समय बिताते देखा जा रहा है, कैमरे पर दोनों की दोस्ती तेजी से गहरी होती दिख रही है, और फैंस को लग रहा है कि यह रिश्ता सिर्फ फ्रेंडशिप तक सीमित नहीं रहने वाला, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि नीलम गिरी (Neelam Giri) अमाल मलिक (Amaal Malik) पर दीवानी हो गई हैं और उनकी नजदीकियां बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 19 (Season 19) में एक नई लव स्टोरी की शुरुआत कर रही हैं, दर्शक अब इंतजार कर रहे हैं कि आने वाले एपिसोड में इनका रिश्ता किस मोड़ पर जाता है.
453