Home > वीडियो > वायरल हुआ यह 5 सेकंड का क्लिप: Alia ने क्यों किया Ananya को सरेआम इग्नोर?

वायरल हुआ यह 5 सेकंड का क्लिप: Alia ने क्यों किया Ananya को सरेआम इग्नोर?

Viral Video: फिल्मफेयर 2025 अवार्ड्स के दौरान, आलिया भट्ट ने अनन्या पांडे को सरेआम इग्नोर करके विवाद खड़ा कर दिया, वायरल वीडियो में साफ दिखा कि आलिया ने जानबूझकर अनन्या को 'कोल्ड शोल्डर' दिया और उनसे कोई बातचीत नहीं की.

By: Sumaira Khan | Published: December 17, 2025 8:34:07 AM IST

Viral Video: फिल्मफेयर 2025 अवार्ड्स के इवेंट से एक वायरल क्लिप ने बॉलीवुड में नई हलचल मचा दी है, वीडियो में दिख रहा है कि जब अनन्या पांडे ने आलिया भट्ट से मिलने की कोशिश की, तो आलिया ने उन्हें सरेआम ‘कोल्ड शोल्डर’ (Cold Shoulder) दिया और उनसे नज़रों का कोई संपर्क नहीं रखा, यह घटना इस बात की ओर इशारा कर रही है कि इन दोनों शीर्ष अभिनेत्रियों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, फैंस इसे जानबूझकर किया गया अपमान बता रहे हैं, जिसने अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान ही दोनों के बीच की ‘कोल्ड वॉर’ की पोल खोल दी है.

संबंधित खबरें

Advertisement