250
Alaya Furniturewala : अलाया फर्नीचरवाला (Aalia Furniturewala) हाल ही में अपने लेटेस्ट वर्कआउट वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर छा गई हैं, वीडियो में वो जिम (gym) में एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रही हैं और उनका फिटनेस और स्टाइल का कॉम्बो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, साथ ही लगातार कमेंटस कर रहे हैं की फिटनेस और ग्लैम का परफेक्ट कॉम्बो.
अलाया (Alaya) ने अपने कॉन्फिडेंट अंदाज और स्ट्रॉन्ग एनर्जी से यह साबित कर दिया कि फिटनेस और स्टाइल साथ-साथ चलते हैं, वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर फैंस इसे देखकर काफी उत्साहित हैं.