Home > वीडियो > Akansha Chamola: इसलिए नहीं कर रही हैं शादी? प्री बर्थडे सेलिब्रेशन पर हुई ट्रोल, गौरव खन्ना पर आया लोगों को तर्स!

Akansha Chamola: इसलिए नहीं कर रही हैं शादी? प्री बर्थडे सेलिब्रेशन पर हुई ट्रोल, गौरव खन्ना पर आया लोगों को तर्स!

हाल ही में आकांक्षा चमोला को लोगों की तरफ से काफी हेट देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह है उनके बोल्ड ऐटिटूड और गौरव खन्ना को सबके सामने इग्नोर करना, साथ ही उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: January 17, 2026 1:04:37 PM IST

सोशल मीडिया पर आज कल आकांक्षा को लोगों की तरफ से काफी हेट मिल रहा है, जिसकी वजह है उनके बोल्ड ऐटिटूड और गौरव खन्ना को सबके सामने इग्नोर करना, लोगों का कहना है की जितने अच्छे गौरव खन्ना है उस हिसाब से आकांक्षा का ऐटिटूड बहुत ज्यादा ही है, एक्ट्रेस की वायरल वीडियो पर जहां लोगों ने ट्रोल किया वहीं कुछ फैंस ने उन्हें एडवांस में बर्थडे भी विश किया. 

संबंधित खबरें

Advertisement