176
Abhishekh Ashnoor Love Story: सोशल मीडिया पर इन दिनों अभिषेख बजाज (Abhishekh Bajaj) और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) की चर्चा जोरों पर है, 32 साल के अभिषेख ने 21 साल की अशनूर को अपने दिल की बात कह दी, जिसके बाद इंटरनेट पर मच गया प्यार का हंगामा, दोनों के बीच की उम्र का फासला लोगों को हैरान कर रहा है, और फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, कई लोग इसे ब्यूटी एंड द ब्रेव कह रहे हैं, तो कुछ पूछ रहे हैं — क्या इस रिश्ते को मिलेगी मंजूरी? अब देखना होगा कि इस दिलचस्प लव स्टोरी का अंजाम क्या होता है.