Home > वीडियो > 83 साल की दादी ने कर दिखाया वो, जो सोच न पाए नौजवान भी! Bungee Jumping कर आसमान में लगा दी छलांग…

83 साल की दादी ने कर दिखाया वो, जो सोच न पाए नौजवान भी! Bungee Jumping कर आसमान में लगा दी छलांग…

Viral Video: 83 साल की एक बुजुर्ग महिला ने ऐसा काम कर दिखाया जो आज के नौजवानों के लिए भी मिसाल बन गया, इस उम्र में जहां लोग बिस्तर से उठने में हिचकिचाते हैं, वहीं उन्होंने बंजी जंपिंग (Bungee Jumping) करके सभी को चौंका दिया, उनके हौसले, जुनून और जज्बे ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, ये वीडियो देखकर हर कोई यही कह रहा है की उम्र नहीं, हिम्मत मायने रखती है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: October 19, 2025 8:17:20 AM IST

Viral Video: आपको इस वीडियो को देखकर हैरानी जरूर होने वाली है, क्युकी इस क्लिप में एक ऐसी महिला ने बंजी जंपिंग (Bungee Jumping) की है जो सच में ताज्जुब की बात है,  दरअसल 83 वर्षीय महिला ने बंजी जंपिंग (Bungee Jumping) कर दुनिया को दिखाया कि उम्र सिर्फ एक छोटा सा नंबर है, उनका यह मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर अब आग की तरह फेल गया है और लोग उनके जोश को सलाम कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement