Home > वीडियो > 5 साल की बला ने दिल्ली से कन्याकुमारी तक नाचाया जमाना, छोटी बच्ची ने पार्टी में लगाए 4 नहीं पूरे 400 चांद!

5 साल की बला ने दिल्ली से कन्याकुमारी तक नाचाया जमाना, छोटी बच्ची ने पार्टी में लगाए 4 नहीं पूरे 400 चांद!

5 Year Old Girl: दिल्ली से कन्याकुमारी तक धूम मचाने वाला यह नजारा सच में देखने लायक था, पार्टी में आई इस छोटी-सी बच्ची ने अपने अदाओं और नटखट अंदाज से ऐसा जलवा बिखेरा कि मानो उसने चार नहीं, पूरे 400 चांद लगा दिए हों, उसकी मुस्कान,जोश और बेफिक्र नाच ने माहौल को इतना खुशनुमा बना दिया कि हर कोई बस उसे ही देखता रह गया.

By: Nandani shukla | Published: December 1, 2025 2:56:39 PM IST

5 Year Old Girl: दिल्ली से कन्याकुमारी तक धूम मचाने वाला यह नजारा सच में देखने लायक था, पार्टी में आई इस छोटी-सी बच्ची ने अपने अदाओं और नटखट अंदाज से ऐसा जलवा बिखेरा कि मानो उसने चार नहीं, पूरे 400 चांद लगा दिए हों, उसकी मुस्कान,जोश और बेफिक्र नाच ने माहौल को इतना खुशनुमा बना दिया कि हर कोई बस उसे ही देखता रह गया, मंच हो या डांस फ्लोर, उसने हर कदम पर ऐसी चमक बिखेरी कि बड़े-बड़े भी हैरान रह गए, ये पल सिर्फ एक डांस नहीं, बल्कि मासूमियत और खुशी का ऐसा संगम था जिसने पूरे समारोह को यादगार बना दिया.

संबंधित खबरें

Advertisement