750
एक पर्वत की चोटी पर स्थित ये अद्भुत शिव मंदिर ना सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि 1500 साल पुराना इतिहास भी अपने भीतर समेटे हुए है, अकेले खड़े इस मंदिर की बनावट और इसकी लोकेशन(Location) को देखकर कोई भी हैरान रह जाता है, चारों तरफ सिर्फ पहाड़, नीचे गहरी खाई, और ऊपर आसमान — लेकिन इस वीरान सी चोटी पर मौजूद है भगवान शिव का एक पवित्र धाम, जो सदियों से भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है.