Home > वीडियो > 105 साल की उम्र में मिला जीवन का सबसे बड़ा सुख! पोते से मिलकर दादी की खुशी को देख, लोगों की आंखें हुई नम…

105 साल की उम्र में मिला जीवन का सबसे बड़ा सुख! पोते से मिलकर दादी की खुशी को देख, लोगों की आंखें हुई नम…

Dadi Pota Video: यह वीडियो 105 साल की एक दादी की मनमोहक प्रतिक्रिया को दिखाता है जब वह अपने पोते को देखती हैं, दादी की खुशी और प्यार से भरी आंखें इस पल को बेहद भावुक और यादगार बना देती हैं.

By: Sumaira Khan | Published: November 1, 2025 5:37:48 AM IST

Dadi Pota Video: 105 साल की दादी का अपने पोते को देखकर अद्भुत और प्यारा रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में दिख रही दादी अपने पोते को देखकर खुशी से रो पड़ती हैं और उन्हें प्यार से सहलाती हैं, यह दिल को छू लेने वाला पल बताता है कि प्यार और स्नेह की कोई उम्र नहीं होती, इस मनमोहक वीडियो को देखकर दर्शक भी भावुक हो रहे हैं, यह मिलन भावुकता और प्रेम की एक अनूठी कहानी कहता है.

संबंधित खबरें

Advertisement