शादी से ठीक पहले दूल्हे ने कर डाला कांड, बराती हुए शर्मसार तो दुल्हन बोली- कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक हैरान कर देने वाला और गंभीर मामला सामने आया है. नगर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने अपने मंगेतर (Fiance) पर शादी से पहले दुष्कर्म (Sexually Assault) करने और फिर ऐन वक्त पर करोड़ों रुपये का मोटा दहेज (Dowry) मांगकर रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है.

Published by DARSHNA DEEP

Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बेहद ही शर्मनाक मामला साने आया है. जहां, शादी तय होने के बाद मंगेतर अंकुर चौहान ने युवती को नोएडा के एक फ्लैट में बुलाकर पहले तो दुष्कर्म किया और बाद में करोड़ों रुपये के अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने का हवाला देकर शादी करने से साफ इनकार कर दिया. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

घटनाक्रम और लगे गंभीर आरोप

नगर कोतवाली की युवती का रिश्ता साहिबाबाद की करहेड़ा कॉलोनी में रहने वाले अंकुर चौहान से तय किया गया था. दोनों परिवारों के बीच 60 लाख रूपये का दहेज तय हुआ था, और युवती के पिता ने दूल्हे के लिए एक महंगी कार भी बुक करा दी थी. लेकिन शादी से ठीक पहले युवती ने बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए.

युवती ने युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 1 अक्टूबर को अंकुर चौहान उसे नोएडा सेक्टर-70 स्थित रूमासिया रेजिडेंसी सोसाइटी के एक फ्लैट में लेकर गया. जहां, पर शादी का हवाला देकर उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने बदनामी के डर से यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई थी क्योंकि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे. 

Related Post

यह भी आरोप है कि पहले 60 लाख का दहेज तय किया गया था, आरोपी ने अचानक से करोड़ों रुपये के दहेज की मांग की जल्द ही शुरू कर दी. 

शादी से पूरी तरह से साफ इनकार

तो वहीं, अब 24 अक्टूबर को, अंकुर के परिवार (ताऊ, चाचा और मां) ने युवती के माता-पिता को मोहननगर स्थित एक मॉल में मिलने के लिए भी बुलाया. सभी परिजनों के सामने, अंकुर ने शादी से साफ इनकार कर दिया. जब शादी तोड़ने का कारण पूछा गया, तो अंकुर ने कहा कि लड़की पक्ष के लोग उनके द्वारा की गई नई मांग को पूरा नहीं कर रहे हैं, इसलिए वह शादी नहीं कर सकेगा. युवती ने इस पूरी घटना के संबंध में पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है. 

घटना पर एसीपी कोतवाली ने क्या दी जानकारी

इस पूरे घटनाक्रम पर एसीपी कोतवाली ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर 30 अक्टूबर को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025