“जज का मर्डर होगा”, जेल से भेजा गया ईमेल, 3700 करोड़ का साइबर फ्रॉडस्टर निकला मास्टरमाइंड !

लखनऊ जेल में बंद 3700 करोड़ के स्कैमर (Scammer) अनुभव मित्तल ने पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) के फोन से हाई कोर्ट जज (High Court Judge) को धमकी ईमेल (Threat E-Mail) भेजा गया.

Published by DARSHNA DEEP

Lucknow Cyber Fraud Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें लखनऊ जेल से निकली एक सनसनीखेज साजिश ने पुलिस और न्यायिक सिस्टम दोनों को पूरी तरह से हिला कर रखा दिया है. दरअसल, 3700 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का आरोपी और देश के सबसे बड़े स्कैमर्स में से एक अनुभव मित्तल ने जेल के अंदर से ही इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी भरा ई-मेल भेज दिया. इस धमकी भरे ई-मेल के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. 

कैसे हुआ साजिश का पर्दाफाश ?

लखनऊ पुलिस की साइबर सेल और क्राइम ब्रांच ने शुरुआती जांच में पाया कि धमकी भरा ई-मेल एक पुलिस कांस्टेबल अजय कुमार के मोबाइल फोन से भेजा गया था. हांलाकि, अजय कुमार 4 नवंबर को कोर्ट सुनवाई के दौरान अनुभव मित्तल के साथ ही मौजूद थे.  उस समय आरोपी ने “केस स्टेटस चेक करने” के बहाने उनका फोन मांगा, और चुपचाप एक नई ई-मेल आईडी बनाकर ऑटो-सेंड फीचर से मेल शेड्यूल कर मेल जज को भेज दिया. जिसमें लिखा था कि “लखनऊ बेंच के एक जज का जल्द ही मर्डर होगा.”

साजिश के पीछे की क्या है असली वजह ?

पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी ने यह धमकी भरा ई-मेल किसी को जज को धमकाने के लिए नहीं बल्कि अपने साथी कैदी आनंदेश्वर अग्रहरि को फंसाने के लिए ही भेजा था. दोनों के बीच जेल में पहले से पुरानी दुश्मनी थी. ऐसा बताया जाता है कि साल 2023 से ही आनंदेश्वर दिसंबर के महीने से जेल में अदंर बंद है. 

आखिर कौन है अनुभव मित्तल ?

अनुभव मित्तल वही शख्स है जिसने साल 2017 में फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कीम चलाकर 7 लाख निवेशकों से करीब 3700 करोड़ रुपए की ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. कड़ी जांच के बाद उत्तर प्रदेश की STF ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की थी. इतना ही नहीं उसके खिलाफ पहले से  324 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

Related Post

अनुभव मित्तल के अलावा उसकी पत्नी आयुषी और पिता सुनील मित्तल भी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई की शुरू

लखनऊ पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी अनुभव मित्तल और कांस्टेबल अजय कुमार के खिलाफ धमकी और साजिश रचने का केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने कांस्टेबल से पूछताछ भी कि, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्बें इस बात का बिलकुल भ अंदाज़ा नहीं थी कि आरोपी उसके फोन से कुछ इस प्रकार की हरकत भी कर सकता है.

फिलहाल, लखनऊ पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि  जेल के अंदर से अनुभव मित्तल को मोबाइल और इंटरनेट एक्सेस आखिर मिला तो मिला कैसे ? इसके अलावा इस साजिश में क्या जेलकर्मियों की मिलीभगत भी है. इन सभी पहलू पर पुलिस सख्ती से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

DARSHNA DEEP

Recent Posts

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026