पूर्व DSP ऋषिकांत शुक्ला पर विजिलेंस का शिकंजा, 100 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति का आरोप

उत्तर प्रदेश के कानपुर में खाकी के दामन पर दाग लगाने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है. शहर में लंबे समय तक तैनात रहे पूर्व पुलिस उपाधीक्षक (DSP) ऋषिकांत शुक्ला पर 100 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति (Illegal Property) जमा करने का संगीन आरोप लगा है. इस मामले के सामने आने के बाद शासन में हड़कंप मच गया और उन्हें निलंबित (Suspended) कर विजिलेंस (Vigilance) जांच के आदेश दिए गए हैं.

Published by DARSHNA DEEP

Former DSP Rishikant Shukla: उत्तर प्रदेश के कानपुर के पूर्व डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला पर 100 करोड़ से ज्यादा  की अवैध संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप लगा है. शिकायतकर्ता ने दावा करते हुए कहा कि एसओजी में रहते हुए उन्होंने 200-300 करोड़ की संपत्ति ठेकेदारी और जमीन कब्जाने से बनाई थी. हांलाकि, एसआईटी जांच में यह खुलासा हुआ है कि उन्होंने दरोगा के पद पर रहते हुए अवैध रूप से यह अकूत दौलत बटोरी, जिसमें नोएडा, चंडीगढ़ में बेनामी संपत्ति और कानपुर के आर्यनगर में 11 दुकानें शामिल हैं. इसके अलावा  उनके बेटे पर 33 कंपनियां बनाकर काला धन सफेद करने का भी आरोप है. फिलहाल,  पुलिस ने डीएसपी को निलंबित कर विजिलेंस जांच के सख्त आदेश दिए हैं, जबकि शिकायतकर्ता ने उन्हें बर्खास्त करने की कड़ी से कड़ी मांग की है. 

जांच में चौंकाने वाले खुलासे

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता सौरभ भदौरिया ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि DSP शुक्ला ने एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) में रहते हुए ठेकेदारी और जमीन कब्जाने के माध्यम से 200 से 300 करोड़ रूपये की अवैध संपत्ति जुटाई थी. तो वहीं, कानपुर पुलिस कमिश्नर की रिपोर्ट के मुताबिक एसआईटी (विशेष जांच दल) की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. 

अवैध कमाई और बेनामी संपत्तियां

फिलहाल, जांच में यह सामने आया कि ऋषिकांत शुक्ला ने 1998 से 2009 के बीच, खासकर कानपुर में दरोगा (उपनिरीक्षक) पद पर तैनाती के दौरान, अपनी घोषित आय से कहीं ज्यादा लगभग 100 करोड़ की संपत्ति अपने परिवार के अलावा साझेदारों और करीबियों के नाम पर खड़ी करके रखी हुई है. 

इसके साथ ही अवैध कमाई को छिपाने के लिए उन्होंने बेनामी संपत्तियों का बड़ा जाल बुना हुआ था. जिसमें नोएडा, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में बेनामी संपत्तियों के साथ-साथ कानपुर के आर्यनगर में 11 दुकानें फिलहाल शामिल हैं.

काले धन को कैसे किया सफेद

आरोप यह भी लगाया जा है कि उनके बेटे ने 33 कंपनियां बनाकर इस काला धन को सफेद किया. इतना ही डीएसपी के तार अखिलेश दुबे नाम के एक शातिर अपराधी से भी जुड़ा हुआ है. जो जबरन वसूली और जमीन कब्जाने का गिरोह चलाता था एसआईटी ने पुलिस, केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) और अन्य विभागों के कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है. यहां तक की शिकायतकर्ता ने DSP ऋषिकांत शुक्ला को निलंबित करने के बजाय बर्खास्त करने की जल्द से जल्द मांग की है. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026