‘अपराधी था तो बेटे के बर्थडे में क्यों बुलाया?’ निलंबित DSP के ‘पूर्व करीबी’ ने जारी किए तस्वीरें और $1.5 लाख के पार्टी खर्च का दावा!

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 100 करोड़ रुपये (100 Crore Rupees) की अवैध संपत्तियों (Illegal Properties) के मामले में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला (DSP Rishikant Shukla) पर जमीन हड़पने (Land Grap) का गंभीर आरोप लगाने वाले मनोहर शुक्ला ने अब खुलकर पलटवार किया है. मनोहर ने तस्वीरें, कॉल रिकॉर्ड (Call Record) और दस्तावेज (Documents) जारी कर यह दावा किया कि वह कभी डीएसपी के बेहद करीबी थे और परिवार के हर निजी कार्यक्रम में आमंत्रित रहते थे.

Published by DARSHNA DEEP

Kanpur DSP Rishikant Shukla Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर के सबसे ज्यादा चर्चित 100 करोड़ की संपत्ति के मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आया है. जहां, निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाने वाले पूर्व करीबी ने अब उनके खिलाफ कई नए सबूत पूरी तरह से पेश कर दिए है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

100 करोड़ की संपत्ति और चौंकाने वाले खुलासे

उत्तर प्रदेश के कानपुर के चर्चित 100 करोड़ की संपत्ति के मामले में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. दरअसल, निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाने वाले पूर्व करीबी ने उनके खिलाफ अब और नए सबूत सभी के सामने पेश कर दिए हैं. मनोहर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अगर वह अपराधी था, तो फिर डीएसपी और उनका परिवार उसे अपने घर पर क्यों बुलाता था और निजी कार्यक्रमों में क्यों शामिल करता था ?

मनोहर ने मीडिया के सामने कई फोटे किए जारी

मनोहर ने सारे सबूतों के पेश करते हुए 0मीडिया के सामने कई फोटो और कॉल रिकॉर्ड अब जारी कर दिए हैं. तस्वीरों में वह डीएसपी शुक्ला, उनकी पत्नी और बेटे के साथ विभिन्न पारिवारिक समारोहों में साफ तौर से देखे जा सकते हैं. इस मामले में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह तस्वीरें रॉयल क्लिप होटल की हैं, जहां डीएसपी के बेटे का जन्मदिन मनाया गया था. साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उस पार्टी का डेढ़ लाख रुपये का पूरा खर्च उन्होंने ही उठाया था.

उनकी पत्नी मुझे बार-बार क्यों करती थीं फोन ?

इसके अलावा उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि “अगर में सच में अपराधी था, तो उनकी पत्नी मुझे बार-बार फोन क्यों करती थीं ?” साथ ही उन्होंने कहा कि  “मेरे साथ रेंट एग्रीमेंट किया?” इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि उनके और डीएसपी के बीच जमीन को लेकर एक कानूनी रेंट एग्रीमेंट भी किया गया था, जिसके दस्तावेज फिलहाल उनके पास मौजूद हैं. 

Related Post

एक जमीन से कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद ?

मनोहर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरा विवाद दरअसल, एक ऐसी जमीन को लेकर शुरू हुआ जिसकी कीमत अब 60-70 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआती दिनों में दोनों ने दोस्ती के भरोसे पर निवेश किया, लेकिन जब जमीन की कीमत बढ़ी, तो डीएसपी ने कथित तौर पर दबाव बनाकर पूरी तरह से कब्जा कर लिया. 

इतना ही नहीं उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो डीएसपी ने उन्हें साफ तौर से धमकी दे डाली यह कहते हुए कहा कि “जो दिया है वहीं काफी है, ज़्यादा मांगा तो एनकाउंटर करवा दूंगा.”डर की वजह से मनोहर कुछ समय तक चुप रहे, लेकिन जब अन्य पीड़ितों की शिकायतें भी सामने आनी शुरू हो गई, तो उन्होंने पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करादी. 

शिकायत के बाद कार्रवाई में यूपी पुलिस

इस शिकायत के बाद शासन ने विजिलेंस जांच शुरू की, जिसमें अब तक डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला की 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संदिग्ध संपत्तियां सामने निकलकर सभी के सामने आ गई है. मनोहर का यह भी कहना है कि वह न्याय चाहते हैं और सच्चाई को सामने लाने के लिए किसी भी हद तक जाने की अपनी पूरी कोशिश भी करेंगे. 

फिलहाल, यह मामला कानपुर पुलिस और विजिलेंस विभाग दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है, क्योंकि आरोपों का दायरा अब सिर्फ भ्रष्टाचार तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्तिगत संबंधों और सत्ता के दुरुपयोग तक भी पहुंच गया है. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025